Our Stories
आज का दिन चम्पा अग्रवाल इंटर कोलेज,मथुरा के लिए बहुत उत्साहवर्धक रहा। आज पहली बार अलम्नाई,प्रबंध मंडल और शिक्षक वृंद की बैठक हुई जिसमें विद्यालय के गौरवशाली वैभव को दिर से पैदा करने के त्रिवर्षीय कार्यक्रम पर खुल कर विचार किया गया।कई रचनात्मक सुझाव आए।३ फ़रवरी को होने वाले मथुरा अलम्नाई सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा भी की गयी ।बैठक में अग्रवाल शिक्षक मंडल के मंत्री श्री ग़ौर शरण सर्राफ़,चम्पा अग्रवाल प्रबंध मंडल के अध्यक्ष श्री वासुदेव अग्रवाल,मंत्री श्री उमेशचंद बिसावरवाले ,श्री मित्तल जी और प्रिन्सिपल श्री अतुल कुमार जैन की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कुल मिलाकर चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज अब करवट ले रहा है।
आज जब में स्कूल प्रांगण में पहुँचा तो आश्चर्य हुआ। बहुत सारे श्रमिक स्कूल की इमारत की मरम्मत, रंगाई पेंटिंग में लगे हुए थे।यज्ञशाला को बड़ा किया जा रहा है।जगह जगह पड़े हुए कबाड़ को हटाया जा रहा है।शिक्षकों से हुई मीटिंग में कई रचनात्मक सुझाव आए।एक महत्वपूर्ण सुझाव स्कूल के द्वार लड़कियों के लिए खोलने का था क्योंकि कई बालिका विद्यालयों में science और कामर्स के विकल्प उपलब्ध नहीं है। एक सुझाव यह भी आया की अच्छे विध्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए ९ वी और ११वी के बच्चो को कोर्स की किताबें मुफ़्त दी जाएँ।सचमुच अब लगता है की हमारा स्कूल करवट बदल रहा है।
आज जब में स्कूल प्रांगण में पहुँचा तो आश्चर्य हुआ। बहुत सारे श्रमिक स्कूल की इमारत की मरम्मत, रंगाई पेंटिंग में लगे हुए थे।यज्ञशाला को बड़ा किया जा रहा है।जगह जगह पड़े हुए कबाड़ को हटाया जा रहा है।शिक्षकों से हुई मीटिंग में कई रचनात्मक सुझाव आए।एक महत्वपूर्ण सुझाव स्कूल के द्वार लड़कियों के लिए खोलने का था क्योंकि कई बालिका विद्यालयों में science और कामर्स के विकल्प उपलब्ध नहीं है। एक सुझाव यह भी आया की अच्छे विध्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए ९ वी और ११वी के बच्चो को कोर्स की किताबें मुफ़्त दी जाएँ।सचमुच अब लगता है की हमारा स्कूल करवट बदल रहा है।